कॉमेडी करवानी है तो आलू से सोना वाले पर करवा लें: नरोत्तम मिश्रा

News Hindi Samachar

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूखी को निमंत्रण देने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय को अगर कॉमेडी करवानी है, तो आलू से सोना वाले पर करवा लें। देवी देवताओं का अपमान करने वालों की जगह सिर्फ जेल में ही है।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भोपाल में शो आयोजित करने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ‘मैं कुणाल तुम्हारे और मुनव्वर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी जिम्मेदारी मेरी होगी।

उन्होंने लिखा कि शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीखघ् व समय दो। तुम्हारी सभी शर्ते मंजूर हैं।

वहीं मुनव्वर फारूकी के इंदौर के एक शो के दौरान काफी विवाद हुआ था। मुनव्वर फारूकी पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने का आरोप लगा था। मुनव्वर फारुकी पर इंदौर की बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने केस दर्ज करवाया था। इसी विवाद के बाद से मुनव्वर फारूकी का देश के विभिन्न राज्यों में विरोध होता रहा है।

Next Post

देश में छपेंगे नेताजी की फोटो वाले नोट? हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

कलकत्ता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से उस याचिका पर आठ सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है जिसमें नोटों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छापने का निर्देश देने की मांग की गई है। कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पूछा गया है कि महात्मा […]

You May Like