दम है तो अकेले चुनाव लड़ो बीजेपी मुकाबला करेगी: अमित शाह

News Hindi Samachar

बंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर थे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने महाराष्ट्र सरकार को तीन पहिए की सरकार बताया, उन्होंने कहा यह सरकार तीन पहिए की सरकार है यह मैंने पहले कहा था मगर अब मैं इसे बदल रहा हूं महाराष्ट्र की सरकार तीन पहियों की ऑटो रिक्शा है जो चलती नहीं है और पंचर है।

शिवसेना को दी चुनौती

अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार निकम्मी सरकार है, शिवसेना कहती है सत्ता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। अमित शाह ने तीन दलों के गठबंधन की सरकार खास करके शिवसेना को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर हिम्मत है तो इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़े भाजपा अकेले मुकाबला करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूरे देश भर में पेट्रोल डीजल 15 रुपये सस्ता हुआ है। मगर महाराष्ट्र की सरकार ने तेल की कीमतों में कमी नहीं की है, महाराष्ट्र की राजनीति में अपराधीकरण और वसूली का बोलबाला है और इन्हीं का शासन चल रहा है।

अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे जिले के ताले गांव में स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान योगशाला का दौरा भी किया। जहां उन्होंने केंद्र के एक नए परिसर का उद्घाटन किया, इसके साथ साथ अमित शाह ने एनडीआरएफ की इकाई का भी दौरा किया जहां उन्होंने एनडीआरएफ के कर्मियों से बातचीत की और जवानों के साथ भोजन भी किया। अमित शाह ने ताले गांव में एनडीआरएफ परिसर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राकृतिक आपदाओं के समय एनडीआरएफ के कार्य की सराहना भी की।

अमित शाह ने फोरेंसिक विज्ञान के महत्व का जिक्र करते हुए कहा आंतरिक सुरक्षा के लिए कई चुनौतियां हैं। उन्होंने इन चुनौतियों में नशीले पदार्थ, हथियारों की तस्करी और जाली नोट जैसी चुनौतियों का जिक्र किया और कहां एफएसएल की सहायता से हम बहुत कुछ कर पाएंगे। गुजरात के एक अत्याधुनिक फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा जब प्रधानमंत्री मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एफएसएल की स्थापना की। और आज यह विश्व भर में मान्यता प्राप्त संस्थान बन गया है।

Next Post

ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट पर नीतीश सरकार, मुख्यमंत्री बोले-हम करा रहे हैं सबसे ज्यादा टेस्ट

पटना। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन‘ ने हाहाकार मचाया हुआ है। साउथ अफ्रीका से फैले इस वायरस के अबतक 161 मामले देश में सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही तमाम राज्य सरकारें ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट पर हैं। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान […]

You May Like