नोकझोक के बाद अलाव में फेंका गया व्यक्ति, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

News Hindi Samachar

भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक 37 वर्षीय व्यक्ति को उसके दोस्तों द्वारा कथित तौर पर अलाव में फेंकने की खबर सामने आई हैं। जिसके बार युवक के गंभीर रूप से झुलस गया।

दरअसल रायसेन जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र के उमरखोह गांव निवासी नरेंद्र लोधी का भोपाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लोधी अपने पांच दोस्तों के साथ घर में शराब पार्टी कर रहे थे। वे अलाव के सामने बैठे थे।

वहीं लोधी की अपने एक दोस्त से कुछ बातों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। जिसके बाद विवाद तब बिगड़ गया जब लोधी के दोस्तों ने उसे अलाव में फेंक दिया और फरार हो गए। बाद में परिजन उसे बेगमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया।

बेगमगंज थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘लोधी के चेहरे, कंधे और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं।‘

Next Post

दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना की मंजूरी दी

नयी दिल्ली। दिल्ली मंत्रिमंडल ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना करने को सोमवार को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में घोषणा की। विश्वविद्यालय 12 वीं कक्षा के बाद चार साल का एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें बीए और बीएड, बीएससी और बीएड, और बीकॉम और […]

You May Like