सन्नी दियोल की आने वाली फिल्म गदर 2 विवादों में, लग रहा धोखाधडी का आरोप

News Hindi Samachar

पालमपुर। बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 रिलिज होने से पहले ही विवादों में उलझ गई है। बॉलीवुड निर्देशक अनिल शर्मा ने वर्ष 2001 में सनी देओल और अमीष पटेल को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ बनाई थी। अब इस फिल्म सीक्वल ‘गदर 2’ होने जा रहा है।

इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल एवं उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में होंगे। फिल्म को अनिल शर्मा निर्देशित कर रहे हैं। अनिल शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी इसे अगले साल रिलिज करने जा रही हैं। लेकिन फिल्म की शूटिंग के ही बीच नया विवाद खडा हो गया है। इस फिल्म के कई सीन हिमाचल के जिला कांगडा के पालमपुर के भलेड गांव में शूट किये गये थे। लेकिन अब इसके निर्माता व निर्देशक पर धोखाधड़ी का आरोप लग रहा है। इस फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृशय की शूटिंग जहां हुई है। उस संपत्ति के मालिक ने अब धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

यहां सन्नी दयोल ओर अमीषा पटेल संग कई फिल्मी कलाकार पहुंचे और 10 दिन तक कई सीन शूट किये गये। जिस घर मे यह शूटिंग हुई उस घर के मालिक से आरोप लगाए है कि फिल्म में मात्र तीन कमरे ओर एक हाल के इस्तेमाल के लिए 11 हजार प्रतिदिन देने की बात हुई थी । लेकिन फिल्म में पूरा घर उसके साथ 2 कनाल जमीन व बड़े भाई का घर भी फिल्म में शूटिंग के लिये इस्तेमाल किया गया । . जिसमें घर के मालिक ने सारा बजट बनाकर नुकसान शहीत 56 लाख बनाया जिसपर अब विवाद खड़ा हो गया है , घर के लोगो का कहना है कि हमारे साथ धोखा हुआ है और जो कमिटमेंट हमारे साथ कि गई थी वे पूरी नही की गई । उन्होंने कहा कि हम कम्पनी द्वारा दिये गए 11000 उन्हें लौटना चाहते है और हमारी रिक्वेस्ट है कि हमारे घर का शूट फिल्म में इस्तेमाल ना किया जाए, आपको बता दे कि इस सन्धर्व ने परिवार ने डीसी व एसपी को ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई है।

Next Post

मोदी सरकार ने बहुमत के बुलडोजर से विपक्ष को दबाया, नहीं सुनी हमारी बातः कांग्रेस

नयी दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र समयपूर्व अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह जो शीत सत्र शुरू हुआ वह निलंबन के साथ शुरू हुआ। जिस दिन सदन शुरू हुआ उसी […]

You May Like