उत्तर प्रदेश के लोग एक बार फिर विपक्षी गठबंधन को खारिज करेंगेः योगी

News Hindi Samachar

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि 2017 में राज्य के लोगों ने विपक्षी गठबंधन को स्वीकार नहीं किया था और आने वाले चुनाव में भी स्वीकार नहीं करेंगे।

योगी ने यह टिप्पणी परोक्ष तौर पर राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा किये जाने वाले गठबंधन की ओर इशारा करते हुए की। योगी ने यहां आंबेडकर रोड पर कालका गढ़ी चैक पर जन विश्वास यात्रा को संबोधित किया और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘कांवड़ यात्रा’ का विरोध करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसका समर्थन करती है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनाव में 325 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि उनके शासन में समाज का कोई भी वर्ग पीछे नहीं रहा और सभी को सरकार के विकास कार्यों से लाभ हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-माफियाओं द्वारा हड़पी गई जमीन को उनकी सरकार में मुक्त कराया गया और शिक्षा माफिया पर भी शिकंजा कसा गया। मुरादनगर कस्बे में रोडशो में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल हुए। इसमेंबागपत से भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह समेत अन्य नेता भी शामिल हुए।

Next Post

बूस्टर खुराक देने को लेकर प्रधानमंत्री की घोषणा से खुश हूंः केजरीवाल

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 निरोधक टीकों की बूस्टर खुराक देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा पर शनिवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह सभी लोगों को दी जानी चाहिए। केजरीवाल ने यह भी कहा कि […]

You May Like