धूमधाम से मना राठ जन विकास समिति का स्थापना दिवस समारोह

News Hindi Samachar

मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

देहरादून। राठ जन विकास समिति ने अपना 21वाँ स्थापना दिवस समारोह नगर निगम कार्यालय सभागार में उत्साह एवं धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्त्रोेचारण एवं मांगल गीत तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलानन्द घनशाला द्वारा लिखित गढवाली बाल नाटक संग्रह ’’हुणत्यळि डाळि’’ का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल (से0नि0) गिरीश चन्द्र खंकरियाल थे। स्थापना दिवस के अवसर पर राठ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र, विकास खण्ड थलीसैण एवं पाबौ के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2020 एव 2021 की परीक्षा में जिन 25 छात्र-छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर राठ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है, उनको प्रथम स्थान के लिए रू0 5000, द्वितीय स्थान के लिए रू0 3000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले को रू0 2000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।

विकासखण्ड थलीसैंण के हाईस्कूल में वर्ष 2020 में (ओम मंमगाई, सोनिका, गौरव भण्डारी) वर्ष 2021 में (आरती, दिनकर, सरिता) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा इण्टरमीडिएट में वषर््ेा 2020 में (दीपक कुमार, चन्द्रप्रकाश, ज्योति) वर्ष 2021 में (चारू धस्माना, गुलाब सिंह, शैलेन्द्र सिंह रावत) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। विकास खण्ड पाबौ के अन्तर्गत हाईस्कूल में वर्ष 2020 में (सौरभ सिंह, अनुभूति, अंजली, मन्दीप भण्डारी) वर्ष 2021 में (तुषार गुसांई, स्नेहा भण्डारी, शिवानी) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का पुरस्कार तथा इण्टरमीडिएट में वर्ष 2020 में (विकास खंकरियाल, ज्योति, रिंकी नेगी) वर्ष 2021 में (शिवान्शु नौटियाल, अभिषेक गुसाई, प्रिया) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समिति द्वारा अभी तक इस मद में लगभग 06 लाख रूपये की धनराशि छात्र/छात्राओं को वितरित की जा चुकी है।

Next Post

सीएम धामी के दिल में गरीबों, युवाओं एवं महिलाओं के लिए सहानुभूतिः हरक

देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने इस्तीफे संबंधी अटकलों पर विराम लगाते हुए, कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके छोटे भाई हैं, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका साथ दिया। रावत ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि अगले साल विधानसभा चुनाव में […]

You May Like