लाखों की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी। पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने गत शाम को देविधार के समीप मोटरसाइकिल पर दो युवकों को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गयी स्मैक की कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

उत्तरकाशी एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस टीम, प्रभारी एसओजी और डुंडा चैकी प्रभारी के नेतृत्व में देविधार डुंडा के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल सवार अमन कुमार (27 वर्ष) पुत्र रामेश्वर, निवासी झापुर, जिला करनाल, हरियाणा और नियाज (23 वर्ष) पुत्र लियाकत, निवासी सिविल लाइन, रुड़की के पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिसे दोनों हरिद्वार से उत्तरकाशी तस्करी के लिए ला रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कामयाबी से खुश होकर डीआईजी ने पुलिस और एसओजी टीम को 5 हजार और एसपी ने 25 सौ नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि यह नशे की क्षेत्र में सबसे बड़ी खेंप पकड़ी गयी है।

Next Post

सशक्त महिला समृद्धि उत्तराखंड-मातृशक्ति संवाद“ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

देहरादून। आम आदमी पार्टी के मसूरी विधानसभा प्रभारी श्याम बोहरा द्वारा आज गढ़ी कैंट डाकरा में ’सशक्त महिला समृद्धि उत्तराखंड -मातृशक्ति संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक अतिशी सिंह मौजूद रही। अतिशी सिंह कार्यक्रम में मौजूद […]

You May Like