कैट में टाइम इंस्टीट्यूट के 15 छात्रों ने हासिल किया 90 प्लस से ज्यादा स्कोर

News Hindi Samachar

देहरादून, आजखबर। कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। इस वर्ष कैट में टाइम इंस्टीट्यूट के छात्रों ने भी परचम लहराते हुए यहाँ के 15 छात्रों ने 90 प्लस पर्सेंटाइल से ज्यादा स्कोर के साथ सफलता हासिल की। संजना गोस्वामी ने 98.99 पर्सेंटाइल, समृद्धि गुसाईं ने 95.65 पर्सेंटाइल, भव्या गर्ग ने 95.15 पर्सेंटाइल, मेघा पन्त 93.65 पर्सेंटाइल, यस नभ राणा 92.34 पर्सेंटाइल और प्रज्वल कुमार 91 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ शीर्ष रहे।

टाइम इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर राजीव कुकरेजा ने बताया सोमवार शाम को कैट इस वर्ष कैट परीक्षा के रिजल्ट आया। शीर्ष परिणामों में लड़कों का दबदबा हैए क्योंकि सभी 9 छात्र जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया हैए वे पुरुष हैं, हालांकि देहरादून उत्तराखंड की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। टाइम इंस्टीट्यूट से 15 छात्रों ने 90 पर्सेंटाइल से ज्यादा स्कोर प्राप्त किया। उन्होंने छात्रों के कुशल भविष्य की कामना की और आगे भी वे जीवन में बाद इसी प्रकार आगे सफलता प्राप्त करते रहे। इस बार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद की और से 28 नवम्बर 2021 को कॉमन एडमिशन टेस्ट 158 शहरों में आयोजित किया गया। इस वर्ष 2.30 लाख पंजीकृत योग्य उम्मीदवारों में से लगभग 1.92 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। कैट स्कोर भारत में 20 आईआईएम और 100 अन्य एमबीए कॉलेजों द्वारा लिया जाता है। कैट का परिणाम घोषित होने के बादए आईआईएम और देश के अन्य शीर्ष बी स्कूल समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित करने की प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेंगे।

Next Post

यूकेडी अध्यक्ष ऐरी का चुनाव न लड़ने का ऐलान

पिथौरागढ़। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। काशी सिंह ऐरी का कहना है कि चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनका निजी फैसला है। अगर पार्टी के लिए समग्र हित में उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। […]

You May Like