दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी ई बसें

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। आपने पहले डीजल और फिस सीएनजी बसों में तो बहुत सफर किया लेकिन अब आप जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर पाएंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया कि दिल्ली मुबारक हो, लंबे इंतजार के बाद डीटीसी की पहली 100 फीसदी इलेक्ट्रिक बस का प्रोटोटाइप पहुंच गया है। इस ट्वीट में मंत्री ने बस की फोटो भी पोस्ट की हैं. इसमें बस को बाहर से और अंदर से दिखाया गया है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जल्द ही इस इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाएंगे।

बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए 300 हाईटेक इलेक्ट्रिक बसों को बीते बरस ही मंजूरी दे दी थी। जिसकी डिलवरी बीते साल नवंबर के महीने से होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से डिलिवरी में विलंब हुआ। गहलोत ने पहले साझा किया था कि नई इलेक्ट्रिक बसों के अलावा, दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन बेड़े में दो बैचों में 800 सीएनजी बसें भी शामिल होंगीः पहले बैच में 450 और अगले में 350। उन्होंने यह भी समझाया कि इन सीएनजी बसों के शामिल होने के बाद, दिल्ली सरकार केवल सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों की खरीद करेगी।

कई सुविधाओं से लैस होंगी ये बसें

ये बसें कितनी हाईटेक होंगी आप इन खूबियों के जरिये समझ जाएंगे। ये 300 लोअर फ्लोर एयरकंडीशन बसें रियल टाइम पसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होगी। इसी के साथ ये बसें विकलांग व्यक्तियों के लिए कंपैटिबल होंगी। महिला यात्रियों के लिए परिवहन विभाग ने नए कमांड और कंट्रोल सेंटर के साथ इंटिग्रेट किया जाएगा। दरअसल, दिल्ली में पहले से ही महिलाओं के लिए यात्रा फ्री है।

Next Post

सही रास्ते पर हैं पीएम मोदी: सत्यपाल मलिक

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी को घमंडी कहने वाले सत्यपाल मलिक ने अब उनकी सराहना की और कहा कि वो सही रास्ते पर हैं। सत्यपाल मलिक ने कहा कि केंद्रीय गृह […]

You May Like