पूर्वोत्तर में मोदी के कार्यक्रम से भाजपा लोगों की जान जोखिम में डालेगी: टीएमसी

News Hindi Samachar

अगरतला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार जनवरी को पूर्वोत्तर के दौरे के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच इस दिन होने वाले कार्यक्रम से कई लोगों की जान जोखिम में पड़ जाएगी। बहरहाल, त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘कमी ढूंढने वालों को हर चीज में कमियां नजर आती है।’’

तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया कि त्रिपुरा में बिप्लब देब सरकार ने कक्षाओं को निलंबित कर दिया है ताकि छात्र प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग ले सकें। पार्टी ने कहा, ‘‘श्री नरेंद्र मोदी का पाखंड उजागर हो गया है। क्या शिक्षा और छात्रों की सुरक्षा श्री मोदी के लिए कभी प्राथमिकता रहेगी? कक्षाएं निलंबित रहेगी ताकि छात्र मोदी जी के कार्यक्रम में भाग ले सकें’’ बहरहाल, त्रिपुरा के सूचना एवं संस्कृति मामलों के मंत्री सुशांत चैारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ‘‘एक गैर राजनीतिक मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है।’’

इस बीच, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि वह त्रिपुरा और मणिपुर के लोगों से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कल चार जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा के शानदार लोगों से मुलाकात करने के लिए उत्सुक हूं।

Next Post

हर बूथ पर 51 प्रतिशत और उससे अधिक वोट लेना पार्टी का लक्ष्यः प्रह्लाद जोशी

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी का उत्तराखंड में लगभग 35 परसेंट वोट बैंक है, हमारा लक्ष्य राज्य के प्रत्येक बूथ पर 51ः या उससे अधिक वोट लेकर अपनी सरकार पुनस्र्थापित करना है, भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज महानगर की धर्मपुर, कैंट, राजपुर […]

You May Like