पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं: मनोहर लाल

News Hindi Samachar

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के मसले पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली करने से रोकना निंदनीय है और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का रूट गोपनीय होता है लेकिन उसको डिस्कलोज किया गया यह राज्य सरकार और पुलिस का फेलियर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की विफलता के चलते पंजाब सरकार को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति से निवेदन करेंगे।
हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कालेजों में पढने वाली लड़कियों के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू करने की योजना के तहत डाटा एकत्रित कर लिया गया है, अब प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में आगे कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की जो लड़कियां गांव से शहर के सरकारी कालेजों में दैनिक रूप से पढने जाती हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा फ्री-बस पास की सुविधा आरंभ की हुई है। ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल को उन लड़कियों का डाटा 3 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे जो लड़कियां उनके गांव से सरकारी कालेज तक फ्री-बस पास की सुविधा लेने की इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि अब उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों-कम-जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

देश के युवा सक्षम और शक्तिशाली हैं: अनुराग ठाकुर

पुडुचेरी। केंद्रीय सूचना व प्रसारण, युवा और खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पुडेचेरी में 12 जनवरी से शुरू हो रहा पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ) ऐतिहासिक पल होगा। उन्होंने कहा कि देश के युवा सक्षम और शक्तिशाली हैं। पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई […]

You May Like