पीएम मोदी को मिला नीतीश का पत्र

News Hindi Samachar

नई दिल्ल्ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नीतीश कुमार को एक प्राप्त पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में नीतीश कुमार के उस पत्र का जवाब लिखा गया है जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मिलने का वक्त मांगा था। नीतीश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 13 अगस्त को हमें उनके (प्रधानमंत्री) यहां से पत्र मिला जिसमें उन्होंने कहा है कि आपका पत्र मिला है। प्रधानमंत्री जब उचित समझेंगे तब समय देंगे।
इससे पहले जनता दरबार कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि अब तक हमें प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र का कोई जवाब नहीं मिला है। हम जाति आधारित जनगणना चाहते हैं और यह हमारी पुरानी मांग है। जाति आधारित जनगणना सभी जातियों को उनकी सटीक संख्या प्राप्त करने और उसके अनुसार नीतियां बनाने में मदद करेगी। यह देश के हित में है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर एक पत्र लिखा गया था।
बिहार में विपक्षी राजद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह जाति आधारित जनगणना कराने के राज्य की ‘‘एकमत’’ मांग से वह पीछे हट रही है। पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में चेतावनी दी कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो राज्य के नेता ‘‘जंतर-मंतर पर तब तक धरना देंगे जब तक कि उनकी बात नहीं सुनी जाती है।’’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, ‘‘यह दुखद है कि प्रधानमंत्री ने जवाब भी नहीं दिया।’’ कुमार ने करीब एक हफ्ते पहले पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए मुलाकात करने का समय मांगा था। यादव ने कहा, ‘‘ऐसा तब हो रहा है जब बिहार के लोगों ने लोकसभा चुनाव में राजग को बढ़-चढ़कर वोट दिया और भाजपा नीत गठबंधन ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की।’’ यादव की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली लेकिन दो वर्ष बाद हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विपक्ष के नेता ने कहा कि पत्र का जवाब नहीं देकर प्रधानमंत्री हमारे मुख्यमंत्री का ‘‘अपमान’’ कर रहे हैं।

Next Post

किसान संतुष्ट है, हरियाणा में किसानों के लिए हुए बहुत काम: खट्टर

गुरूग्राम। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाला था। इसी परेड को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने अपना बयान दिया है। अपने बयान में मनोहर लाल खट्टर ने साफ तौर पर कहा कि हरियाणा के किसान संतुष्ट है। हरियाणा में […]

You May Like