डीएम व एसएसपी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ की बैठक
देहरादून। कोविड संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु आवश्यक सहयोग के लिए जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने संयुक्त रूप से राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में राजनैतिक गतिविधियों में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए चुनावी गतिविधियां संचालित करने को कहा ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को बढ़ने से रोका जा सके। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कार्यक्रमों में मास्क एवं सैनिटाइजर का अनिवार्यतः उपयोग करने तथा कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखने, प्रचार के दौरान जनमानस को भी कोविड बिहेवियर के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने का अनुरोध किया। उन्होंने राजनैतिक दलों से अपेक्षा करते हुए कहा कि राजनैतिक कार्यक्रमों के दौरान बिना मास्क के व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल पर आने की अनुमति न दी जाएं, जिसके लिए कार्यक्रम स्थल पर “मास्क नही ंतो प्रवेश नहीं” आदि स्लोगन प्रचार-प्रसार सामग्री में लगाने को कहा। साथ ही राजनैतिक गतिविधियां खुले स्थान पर अथवा वर्चुअल माध्यम से आयोजित करने का अनुरोध किया ताकि संक्रमण के खतरे को कम से कम किया जा सके।
इसके पश्चात जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से बैठक करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के उपयोग करवाने हेतु सहयोग की अपेक्षा करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिना मास्क के व्यक्ति को सामग्री विक्रय न करने को कहा तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों एवं आने वाले ग्राहकों को अनिवार्यतः मास्क का उपयोग कराने को कहा। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से कहा कि बाजारों में बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को मास्क पहने हेतु कहा जाए। इस पर व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा संगठन के पदाधिकारियों की टीम बनायी जा रही है। जो कि बाजारों में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करवाने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का सहयोग करेगी। डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि बाजारों में सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग कराने हेतु अलाउन्स मेन्ट के माध्यम से भी जनमानस को जागरूक किया जाएगा।