कारसेवकों के लिए भव्य स्मारक बनाएगी योगी सरकार, सभी शहीदों का नाम होगा अंकित

News Hindi Samachar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए कारसेवकों के लिए भव्य स्मारक बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने दीजिए, उसके बाद आंदोलन के लिए शहीद हुए लोगों का स्मारक बनवाया जाएगा और उस स्मारक में शहीदों का नाम अंकित किया जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में दूरदर्शन के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर उन्होंने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी। उन्होंने कहा कि साल 1990 में श्री राम कोठारी और श्री शरद कोठारी, इन दोनों की हत्या उस वक्त की समाजवादी सरकार ने गोली मारकर की थी। आयोध्या में लाखों ऐसे रामभक्त श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए शहीद हुए थे। आज उन सभी आत्माओं को शांति मिल रही होगी, जब अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि वे दिव्य आत्माएं जहां से भी देख रही होंगी, उन्हें जरूर तसल्ली हो रही होगी कि हमने जिस संकल्प के लिए बलिदान दिया था, वो कार्य पूरा हो रहा है। भगवान राम ने उस संकल्प को पूरा किया है। भगवान राम का भव्य मंदिर बनने दीजिए। अयोध्या में राम जन्मभूमि के लिए जितने लोग भी शहीद हुए हैं उनके लिए हम भव्य स्मारक बनावाएंगे और उसमें उन तमाम लोगों को नाम भी अंकित होगा।

Next Post

कारसेवकों के लिए भव्य स्मारक बनाएगी योगी सरकार, सभी शहीदों का नाम होगा अंकित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद हुए कारसेवकों के लिए भव्य स्मारक बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने दीजिए, उसके बाद आंदोलन के लिए शहीद हुए लोगों का स्मारक बनवाया जाएगा और उस स्मारक में […]

You May Like