पंजाब के लोग पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेंः अमरिंदर सिंह

News Hindi Samachar

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को लोगों से ‘‘लोकतंत्र के त्योहार में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने’’ की अपील की।

चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद उन्होंने यह बात कही। सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘जितना जल्दी हो उतना बेहतर। हम ‘महत्वपूर्ण दिन’ के लिए तैयार हैं जो पंजाब के भविष्य का फैसला करेगा।

मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे लोकतंत्र के इस त्योहार में पूरे उत्साह के साथ भाग लें, साथ ही साथ कोविड-19 संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करें।

Next Post

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

शिमला । हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में लगातार जारी बर्फबारी और बारिश के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बड़ी संख्या में सड़कें बंद हो गई हैं और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है। बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में चार नेशनल हाईवे […]

You May Like