गोवा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, माइकल लोबो ने गंभीर आरोप लगाते हुए छोड़ी पार्टी

News Hindi Samachar

पणजी। गोवा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि प्रमोद सावंत सरकार में मंत्री माइकल लोबो ने सोमवार को भाजपा पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मंत्रिमंडल के साथ विधानसभा पद से भी इस्तीफा दे दिया। केलनगुटे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे माइकल लोबो ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) एवं गोवा विधानसभा के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है।

भाजपा छोड़ चुके माइकल लोबो ने बताया कि उनकी बातचीत दूसरे राजनीतिक दलों के साथ चल रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक माइकल लोबो ने बताया कि मैंने गोवा के मंत्रीपद और विधायक पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है। उम्मीद है कि केलनगुटे निर्वाचन क्षेत्र के लोग मेरे फैसले का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि देखेंगे आगे क्या कदम उठाना है, फिलहाल मैं अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहा हूं। जिस से हमें अनदेखा किया गया, उससे मैं परेशान था और भाजपा कार्यकर्ता भी नाखुश हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की गोवा इकाई में मैं मनोहर पर्रिकर की विरासत को आगे बढ़ते हुए नहीं देखता हूं। क्योंकि जिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का समर्थन किया, उन्हें पार्टी ने दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वोटर्स ने मुझे बताया है कि भाजपा अब आम लोगों की पार्टी नहीं रही है।

Next Post

बलरामपुर से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रिजवान जहीर गिरफ्तार

लखनऊ। तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्याकांड मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रिजवान जहीर को गिरफ्तार किया गया है। रिजवान जहीर के साथ ही उनकी बेटी और दामाद को भी गिरफ्तार किया गया है। रिजवान जहीर पर आरोप है कि उनके ही दो करीबी […]

You May Like