मैं चुनाव लडूंगा भी और जीतूंगा भी: अब्दुल्ला

News Hindi Samachar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की शनिवार को जेल से रिहाई हो गई। आपको बता दें कि अब्दुल्ला आजम को 43 मुकदमों में जमानत मिली है और सीतापुर की जेल से रिहा होने के बाद ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लडूंगा भी और जीतूंगा भी। इस बार अखिलेश यादव 200 फीसदी मुख्यमंत्री बनेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेल से रिहा होने के बाद अब्दुल्ला आजम ने कहा कि मैं चुनाव लडूंगा भी और जीतूंगा भी, आजम खान 9 बार विधायक रहे हैं और वे ऐसे मुकदमें में जेल में बंद है, जिसमें 8 लोगों को अग्रिम जमानत मिल गई है। इस बार अखिलेश जी 200 फीसदी मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि आजम खान 2020 से सीतापुर की जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। मैं चाहता हूं कि अदालतें न्याय दें।

अब्दुल्ला आजम करीब 23 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं। ऐसे में पिता की गैरहाजिरी में अब्दुल्ला आजम चुनावी मोर्चा संभालने वाले हैं। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें स्वार विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाएगी। पिछली चुनाव में उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन उनकी विधायकी रद्द हो गई थी।

Next Post

मथुरा में रेलवे के गोदाम में आग लगी, लाखों रुपये का माल जल कर नष्ट हो गया

मथुरा । मथुरा जंक्शन के समीप रेलवे के एक गोदाम में शनिवार को आग लग जाने से लाखों रूपये का माल जल कर नष्ट हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार सुबह करीब नौ बजे कर्मियों ने पाया कि गोदाम में आग लग गई है और जबतक दमकल […]

You May Like