अयोध्या पहुंचे रेल मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य, अयोध्या रेलवे स्टेशन का लिया जायजा

News Hindi Samachar

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने की तैयारी भी केंद्र प्रदेश सरकार ने तेज कर दी है। जिसको लेकर आज रेलवे मंत्रालय के संसदीय स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। इस दौरान निर्माणाधीन कार्य से सहमत दिखे। तो वही निरीक्षण के पूर्व कमेटी के सदस्यों ने अयोध्या में यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए बैठक भी किया।जिसमें स्टेशन के दूसरे फेज में होने वाले कार्यों पर मंथन किया गया।

संसदीय रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सभापति राधा मोहन सिंह ने बताया कि आज हमारी स्टैंडिंग टीम ने अयोध्या के इस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है। वही कहा कि अयोध्या स्टेशन पर चल रहे कार्य के पहले फेज में 70ः का कार्य पूरा हो चुका है। तो वही दूसरे फेज का कार्य भविष्य में आने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तेजी से कदम उठाया है। वही कहा कि मोदी और योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या विश्व की सबसे बड़ी नगरी के रूप में विकसित होगी।

वही अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने जानकारी दी है कि भारत सरकार रेलवे मंत्रालय की स्टैंडिंग कमिटी के सभापति राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी आज अयोध्या आई है। और यहां के रेलवे स्टेशन के कार्यों के संबंध में निरीक्षण किया है। वही कहा कि वर्तमान में चल रहे कार्यों के साथ भविष्य में आने वाली योजनाओं को भी शामिल किए जाने के लिए कर मंथन किया गया है। फेज वन का कार्य लगभग 70ः पूरा हो चुका है। जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही कहा कि अयोध्या के रेलवे स्टेशन को 10 प्लेट फार्म बनाए जाने के साथ सभी आधुनिक सुविधाओं की भी उपलब्धता हो इस पर मंथन किया गया।

Next Post

जिलाधिकारी ने आमी नदी से प्रभावित गांवो का किया निरीक्षण

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद अपने सहयोगियों एसडीएम सहजनवा सुरेश राय व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के साथ बाढ़ प्रभावित गांवो का स्ट्रीमर से किया निरीक्षण। संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य हेतु दिया आवश्यक दिशा निर्देश। सहजनवां तहसील अंतर्गत आमी नदी से प्रभावित कसरौल सहित अन्य […]

You May Like