पुलिस का टॉर्चर, आरोपी को पिटा फिर जख्मों पर डाला गर्म पानी, अशलील हरकत को भी दिया अंजाम

News Hindi Samachar

अकोला। महाराष्ट्र के अकोला से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि, पुलिस ने आरोपी पर इतना टॉर्चर किया है जिसकी कोई सीमा नहीं है। पुलिस ने आरोपी से काफी मारपीट की और उसके बाद गर्म पानी से पैर जलाकर उसके साथ अश्लील हकरत को अंजाम दिया है। यह मामला अकोला जिले के बुलढाणा का है जहां चोरी का सोना खरीदने के मामले में गांव के एक सुनार को पुलिस ने हिरासत में लिया। क्राइम ब्रांच ने चोरी का राज खुलवाने के चक्कर में पहले आरोपी को काफी पीटा फिर गर्म पानी से उसके पैर जला दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के साथ अशलील हरकत भी की। इस घटना को लेकर अब सिटी एसडीपीओ की तरफ इंक्वायरी कर दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि, क्राइम ब्रांच के पीएसए और एक कर्मचारी ने अपराध कबूल करने के लिए काफी मारा है। बता दें कि, पुलिस ने इतना मारा है कि, आरोपी को पैर का ऑपरेशन कराने की नौबत आ गई है।कारोबारी ने बताया कि, रात के समय पुलिस ने उसे उठाया और थाने ले जाकर काफी बुरी तरह पीटा। पीटने से आरोपी के पैर की चमड़ी तक निकल गई और उन्हीं जख्मों पर पुलिस ने गर्म पानी तक फैंका। जिसके कारण खाल बुरी तरह से सड़ गई। पुलिस यहीं नहीं रूके, उन्होंने आरोपी के मुंह पर थुका और अशलील हरकत तक कर डाली। पुलिस ने सोने कारोबारी को धमकी भी दी की अगर किसी को इस बारे में बताया तो पूरे परिवार को गोली से उड़ा देंगे। इस मामले में एसपी जी श्रीधर ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

हिमाचल और हरियाणा सरकार ने आदिबद्री बांध के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार के मध्य आज पंचकुला में हरियाणा के यमुना नगर जिले के आदिबद्री क्षेत्र के समीप हिमाचल प्रदेश में 77 एकड़ में आदिबद्री बांध के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया। इस परियोजना के माध्यम से 215.35 करोड़ रुपये की अनुमानित […]

You May Like