कोटद्वार में पिता की हार का बदला लेंगी ऋतु खंडूड़ी

News Hindi Samachar

कोटद्वार। भाजपा ने कोटद्वार विधानसभा सीट से पूर्व सीएम बीसी खंडूडी की बेटी ऋतु खंडूड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है। ऋतु के सामने वर्ष 2012 में अपने पिता की हार का बदला लेने की भी चुनौती रहेगी। वर्ष 2012 में खंडूड़ी है जरूरी के नारे के साथ भाजपा चुनाव में उतरी थी। खंडूडी की टीम के अधिकांश लोग तो जीत गए थे। लेकिन भाजपा का मुख्य चेहरा रहे खंडूड़ी कोटद्वार से चुनाव हार गए थे। वर्ष 2017 में पूर्व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत भाजपा के टिकट पर कोटद्वार से चुनाव लड़े थे। पर कुछ समय पहले ही वो भाजपा में शामिल हो चुके हैं। कोटद्वार सीट के लिए भाजपा पिछले काफी समय से माथापच्ची कर रही थी।

Next Post

जनता का आशीर्वाद लेकर हरीश रावत ने किया नामांकन दाखिल

देहरादून। विधानसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन हैं। ऐसे में आम से लेकर खास प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के आखिरी दिन हरीश रावत सबसे पहले लालकुआं कांग्रेस […]

You May Like