भाजपा के ‘सांप्रदायिक चेहरे’ को उजागर करें: प्रमुख स्टालिन

News Hindi Samachar

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी शहरी निकाय चुनावों में जीत के लिए उत्साह के साथ काम करने और 2011-21 के दौरान अन्नाद्रमुक के कार्यकाल में राज्य के लोगों द्वारा किये गये ‘संघर्ष’ की याद दिलाई।

स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘विनाशकारी, सांप्रदायिक’ राजनीति का पर्दाफाश करने के लिए कहा और मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्घ्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) पर हमेशा ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया।

स्टालिन ने एक खुले पत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सामाजिक न्याय, स्वाभिमान, धार्मिक सद्भाव पर आधारित सुशासन और समावेशी विकास का द्रमुक का ‘द्रविड़ मॉडल’ शहरी निकाय चुनावों में पार्टी का हथियार है। राज्य में नगर निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों में 12,838 पदों के लिए शहरी निकाय चुनाव 19 फरवरी को एक ही चरण में होने हैं। मतगणना 22 फरवरी को होगी।

द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ के बावजूद पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के सुशासन, उपलब्धियों और कल्याणकारी पहल को लोगों तक पहुंचाकर शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उत्साह के साथ काम करें।

Next Post

किसानों से की गई रिकॉर्ड खरीदारी, सड़क से विकास के नए रास्ते खुले: राष्ट्रपति

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई। राष्ट्रपति कोविंद ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कहा कि मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी और […]

You May Like