पुलिस ने नष्ट की 105 लीटर कच्ची शराब

News Hindi Samachar

हरिद्वार। खानपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापा मारकर 105 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने शराब बनाने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

खानपुर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश व लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी आदेश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हस्तमोली के जंगल में बनाई जा रही कच्ची शराब के ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस को आता देख कच्ची शराब का धंधा कर रहे सुक्का व शेर सिंह मौके पर बाइक छोड़ फरार हो गए.। पुलिस ने मौके से करीब 105 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब को नष्ट करने के बाद बाइक को कब्जे में ले लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों की तलाश करनी शुरू कर दी है। बता दें कि इन दिनों विधानसभा चुनाव के तहत अवैध शराब का कारोबार खूब फल-फूल रहा है।

Next Post

सपा और गुंडागर्दी पर्यायवाची, जहां सपा वहां गुंडागर्दी: जेपी नड्डा

जालौन (उप्र)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और गुंडागर्दी एक दूसरे के पर्यायवाची हैं, और जहां सपा है, वहां गुंडागर्दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए यहां […]

You May Like