एमपी के स्कूलों में लगेगा हिजाब पर बैन: शिक्षा मंत्री

News Hindi Samachar

भोपाल। हिजाब पहनकर शिक्षण संस्थानों में प्रवेश मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी एक बड़ा फैसला करने जा रही है। मध्य प्रदेश के स्कूलों में हिजाब पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। इसकी जानकारी खुद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दी है।

दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने घोषणा करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में ड्रेस कोड लागू होगा। इंदर सिंह परमार ने यह भी कहा कि हिजाब ड्रेस कोड का हिस्सा नहीं है। और इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग इस संबंध में स्कूलों में निरीक्षण भी करवाएगा।

इंदर सिंह परमार ने इस फैसले के किए मान्यताओं का हवाला दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री के अनुसार भारत की यह परंपरा रही है कि जो जिस मान्यताओं में विश्वास रखता है, वह उन मान्यताओं का पालन अपने घरों में करे।

आपको बता दें कि सारा विवाद कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ। यहां पीयू कॉलेज की छात्राओं को हिजाब पहनकर कॉलेज आने पर रोक लगा दी गई। छात्राओं के भारी विरोध के बाद उन्हें कॉलेज प्रशासन ने हिजाब पहनकर प्रवेश की अनुमति तो दे दी। लेकिन उनके लिए अलग कमरे की व्यव्स्था कर दी।

वहीं कुछ छात्राओं ने धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए कर्नाटक हाई कोई का रुख किया है। जिसमें उन्होंने हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश को निषेध करना संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करार दिया है। कोर्ट ने भी मामले की सुनवाई के दौरान एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि कोर्ट के लिए देश का संविधान सर्वोपरि है।

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत बृहस्पतिवार को हो रहे पहले चरण के मतदान में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है […]

You May Like