अपराधियों और आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल में शरण ले ली है: दिलीप घोष

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद दिलीप घोष ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में लोग भय में जी रहे हैं और अपराधियों तथा बांग्लादेश के आतंकवादियों ने वहां शरण ले ली है।

उन्होंने अगले वित्त वर्ष के केंद्रीय बजट पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए यह टिप्पणी की। घोष ने कहा कि इस बजट में आधारभूत अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया गया है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार और वहां के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच चल रहे गतिरोध का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में एक ही समस्या है कि राज्यपाल हटाओ। मानो राज्यपाल हट जाएंगे तो सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि देश भर के अपराधियों, असामाजिक तत्वों और बांग्लादेश के आतंकवादियों ने पश्चिम बंगाल में शरण ले ली है।

घोष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र सिर्फ चर्चा में है, वास्तव में नहीं है और वहां राज्यपाल को अपशब्द कहना फैशन बन गया है।

Next Post

उद्योगों को प्रगति के रास्ते पर ले जाना सरकार का मुख्य लक्ष्यः मनोहर लाल

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के उद्योगों को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाना उनका मुख्य लक्ष्य है। इससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और प्रदेश भी प्रगति की ओर बढ़ेगा। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने निवास स्थान पर बजट पूर्व परामर्श बैठक में […]

You May Like