राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं के अंदर जिन्ना की आत्मा बस गयी: सीएम हेमंत विस्वा

News Hindi Samachar

देहरादून। आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा ने आज तंज़ करते हुए कहा कि राहुल गांधी और कॉंग्रेस के नेताओं के अंदर जिन्ना की आत्मा बस गयी है इसलिए वह आज जिन्ना की भाषा बोल रहे हैं। उन्होने वैक्सीन की गुणवत्ता और सर्जिकल स्ट्राइक सबूत मांगने वाली कॉंग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हमने कभी राहुल से राजीव गांधी का पुत्र होने का सबूत मांगा द्य हरीश रावत के स्वयं को भीष्म बताने के बयान पर तंज़ करते हुए कहा उन्हे गलत पार्टी में होने और हारने का एहसास हो गया है, नमक का कर्ज चुकाने के लिए कॉंग्रेस में हैं। हरिद्वार रोड स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान हेमन्ता विस्वा ने विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।

सीएम विस्वा ने कहा कि उन्होने देवभूमि में चुनाव भ्रमण के दौरान पाया कि यहाँ मोदी धामी की लहर स्पष्ट नज़र आ रही है द्य जनता पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राज्य की भाजपा सरकार द्धारा किए कार्यों का आशीर्वाद बहुमत से जिताकर देना चाहती है। राहुल व कॉंग्रेस में जिन्ना की आत्मा बस गयी है, तभी मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात करते हैं। राहुल गांधी और कॉंग्रेस के नेता वही बात कर रहे हैं कि जो देश विभाजन के दोषी जिन्ना कहा करते थे द्य हम स्वयं आसाम में कॉंग्रेस की सरकारों के अलसंख्यक तुष्टीकरण के दाग अभी तक धो रहे हैं द्य यहाँ भी कल तक नमाज की छुट्टी घोषित करने वाले कोंग्रेसी नेता बंद कमरों में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वादा कर रहे हैं द्य भाजपा कभी देवभूमि में कॉंग्रेस की इस मंशा को पूरा नहीं होने देंगे।

Next Post

यूकेडी की रैली मंे उमड़े जन सैलाब से विपक्षी दलों मंे खलबली

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल को डोईवाला में इस बार जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है। डोईवाला मे एक विशाल जनसभा और रैली में उमड़े जनसैलाब से राष्ट्रीय पार्टियों के पसीने छूटते दिख रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल ने रैली के दौरान पदयात्रा करके हर […]

You May Like