वृक्षमित्र ने मतदाता बूथ पर पौधा लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

News Hindi Samachar

देहरादून। इस प्रकृति प्रेमि को भी एक अलग किस्म का शौक है जो हर समय पर्यावरण को संवरने में लगा रहता हैं। हम बात कर रहे हैं पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी की, जो राइका मरोडा में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं जिनकी ड्यूटी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी के दायित्वों के निर्वाहन करने के लिए नरेंद्रनगर विधानसभा सीट के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डौर में लगी थी जैसा कि उनकी आदत हैं जहां भी जाते हैं अपने साथ पौधों को अवश्य ले जाते हैं यहां भी उन्होंने वही किया जो वे विगत बाइस सालों से करते आ रहे हैं अपने साथ बोटलब्रस के पौधों को ले गए थे मतदान के पश्च्यात वापसी के समय अपने पोलिंग पार्टी के साथ उन पौधों का रोपड़ किया और बी एल ओ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को उपहार में पौधा भेंट भी किया।

पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मैं 2006 से टिहरी जनपद में कार्यरत हूं और सभी चुनावों में मेरी ड्यूटी लगती हैं मैं जिस बूथ पर भी जाता हूं वहां एक पौधा लगाकर आता हूं यही काम मैने यहां भी किया अपने मतदानकर्मियों के साथ पौधारोपण किया। मेरा यही संदेश है कि जब पर्यावरण हैं तब हम भी हैं हमारे जीवन का असली हिफाजत पर्यावरण संतुलन से होगी ये काम हमको अपने घर से सुरु करना होगा तभी पर्यावरण का संरक्षण होगा। हमें अपने मित्रता के रूप में दोस्त व मित्र बनाकर एक पौधा मेरा पेड़-मेरा दोस्त, मेरा वृक्ष-मेरा मित्र के रूप में अपनी पीढ़ी के लिए अवश्य लगाना होगा। पौधारोपण में प्रथम मतदान अधिकारी नरेश चंद शाह, द्वितीय मतदान अधिकारी रामसिंह कुटि, तृतीय मतदान अधिकारी जमाल सिंह बागड़ी, होमगार्ड मंगल सिंह भंडारी, पुलिसकर्मी राहुल सजवाण, बूथ लेवल अधिकारी सुनीता देवी, आंगनवाड़ी विमला देवी आदि थे।

Next Post

धौलासिद्ध परियोजना के निर्माण के लिए नदी के डायवर्जन का उद्घाटन किया

देहरादून। नन्द लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की नदी डायवर्जन अरेंजमेंट का उद्घाटन किया। नन्घ्द लाल शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर, 2021 को एक ऐतिहासिक आयोजन में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परियोजना […]

You May Like