बच्चे के मुंह में निकले 50 दांत, सर्जरी के जरिए 30 बेडौल दांत निकाले

News Hindi Samachar

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। 10 वर्षीय बालक के मुंह में 50 दांत पाए गए और सर्जनों ने उसके मुंह से 30 बेडौल दांत निकालकर उसे इस दुर्लभ विकृति से मुक्ति दिलाई है। निजी क्षेत्र के मॉडर्न डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सर्जन डॉ. सचिन ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सीय भाषा में ओडोन्टोमा कही जाने वाली यह विकृति एक लाख में से एक-दो लोगों में पाई जाती है। और समय रहते दूर नहीं किए जाने पर मरीज के लिए गंभीर साबित हो सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि सर्जनों के तीन सदस्यीय दल ने करीब ढाई घंटे के हालिया ऑपरेशन के दौरान बालक के दूध के दांतों के नीचे बने वे 30 बेडौल दांत निकाल दिए जो उसके स्वस्थ दांतों के विकास में बाधा बन रहे थे।

ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, हम उसकी हालत पर नजर रख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि 18 साल की उम्र तक उसके मुंह में पूरे 32 स्वस्थ दांत आ जाएंगे।

Next Post

आईआईटी रूड़की ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

रूड़की। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रूड़की ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर ग्लोबल लीडर एवं इंजीनियरिंग सिमुलेशन सॉफ्टवेयर के इनोवेटर एनसिस इंक ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया तथा सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं में कार्यरत एम. टेक के छात्रों को फैलोशिप उपलब्ध कराने के […]

You May Like