शिव मंदिर के अंदर तोड़फोड़ और खून के निशान मिलने के बाद, मीट की दुकानों पर चला बुलडोजर

News Hindi Samachar

नोएडा। नोएडा में बीते सोमवार को मंदिर में तोड़फोड़ हुई और खून के निशान मिले, जिसको लेकर बहलोलपुर के ग्रामीणों ने हंगामा भी किया था। इस घटना के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने सोमवार को मंदिर के आसपास में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर बुलडोजर चला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वो लगातार इन मीट की दुकानों को लेकर प्रशासन से शिकायत कर रहे थे, उसके बाद मंदिर में इस तरह की घटना हो गई।

ग्रामीणों ने किया था हंगामा

यह मामला नोएडा के बहलोलपुर गांव का है। जहां बीते सोमवार को शिव मंदिर के अंदर तोड़फोड़ और खून के धब्बे मिले थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया था। दरअसल घटना के बाद सख्ती दिखाते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को मंदिर के आसपास बनी अवैध मीट की दुकानों पर बुलडोजर चलाकर मीट की दुकानों को तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने मंदिर में मिले खून के निशान को इंसान का खून बताया था।

इस घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि शुरुआती तौर पर वो किसी इंसान का खून लग रहा है और जिसने भी तोड़फोड़ की है उसे शायद चोट भी लगी है। पुलिस ने कहा कि हर एंगल से जांच की जा रही है और मंदिर में कोई मांस का टुकड़ा फेंकने का मामला सामने नहीं आया है।

Next Post

बिहार विधानसभा में विपक्ष का जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर हंगामा

पटना। बिहार विधानसभा में विपक्षी पार्टियों ने होली के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मुद्दे पर बुधवार को हंगामा किया। उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। विपक्ष ने यह मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान उठाया। तब […]

You May Like