पलटन बाजार में तीन कपड़ों की दुकान में चोरी

News Hindi Samachar

देहरादून। दून के पलटन बाजार में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। छत तोड़कर एक के बाद एक दुकान में घुसे चोरों ने नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ किया।

बुधवार को देहरादून के पलटन बाजार में जंगम शिवालय के पास स्थित कपड़ों की तीन दुकानों में चोरी की घटना सामने आई। बीती रात को दुकान बंद कर घर गए दुकानदार जब आज सुबह दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पलटन बाजार में स्थित गढ़वाल साड़ीज, बाबा कलेक्शन और मीनाक्षी फैशन में सीलिंग तोड़कर एक ही रात में चोरी की गई। उन्घ्होंने बताया कि पूर्व में भी इसी प्रकार की घटना घंटाघर स्थित गेलार्ड, गुप्ता हैंडलूम और अरविंद कलेक्शन में हुई थी। व्यापारियों में रोष है कि शहर कोतवाली पुलिस और धारा चौकी की नाक के नीचे इस घटना को अंजाम दिया गया। इस तरह की वारदातों का मुख्घ्य कारण घोसी गली में लगने वाला अवैध मार्केट। जिसमें किसी प्रकार का वेरिफिकेशन पुलिस द्वारा नहीं किया जाता। व्घ्यापारियों ने कहा इस सब विषय के लिए व्यापारी लामबंद होंगे। पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देंगे। अवैध मार्केट को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की जाएगी।

Next Post

बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन

विकासनगर। पेट्रो पदार्थों सहित तमाम वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस मुखर हो गयी है। कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में तहसील विकासनगर में धरना प्रदर्शन कर केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने डबल इंजन की सरकार के […]

You May Like