सरकार का बड़ा फैसला, 10 अप्रैल से 18 वर्ष से ऊपर वालों को लगेगी बूस्टर डोज

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार के फैसले के मुताबिक 10 अप्रैल से 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी। मंत्रालय के मुताबिक जिनकी आयु 18 वर्ष है और उन्होंने दूसरी खुराक लेने के 9 महीने पूरे कर लिए हैं, वे निजी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे।

Next Post

मुस्लिम देशों में भी माइक पर नहीं दी जाती अज़ान: दिलीप घोष

नयी दिल्ली। हिजाब और हलाल मीट के बाद अब अजान मुद्दा देशभर में छाया हुआ है। अजान को लेकर उपजे विवाद पर अब पूरे देश के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा […]

You May Like