कांग्रेस एक संभावना रहित दल, केवल अरविंद केजरीवाल भाजपा को चुनौती दे सकते हैं: आप

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एक संभावना रहित दल है और केवल आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ही भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर चुनौती पेश कर सकते हैं।

प्रशांत किशोर के कांग्रेस की बैठक में शामिल होने संबंधी सवाल के जवाब में आप के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पीटीआई-से कहा, कांग्रेस एक संभावना से रहित दल है, जिसके जरिये कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ सकता। अगर शून्य को किसी से भी गुणा किया जाए तो नतीजा शून्य ही रहता है।

चड्ढा ने कहा, केवल एक ही व्यक्ति है जो भाजपा की चुनावी मशीन को मात दे सकता है और वह व्यक्ति है अरविंद केजरीवाल।

Next Post

अनुभवहीन भाजपा नेता बंगाल ईकाई का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं: सौमित्र खान

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सौमित्र खान ने पश्चिम बंगाल उपचुनाव के नतीजों में पार्टी की हार को लेकर शनिवार को उस पर निशाना साधा और कहा कि हार की उम्मीद थी क्योंकि उसकी प्रदेश ईकाई का नेतृत्व अनुभवहीन नेता कर रहे हैं, जो राजनीतिक रूप से परिपक्व नहीं […]

You May Like