जहांगीरपुरी हिंसा में हुई बाहर से फंडिंग?

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मुख्य आरोपी अंसार और असलम 2 दिनों की पुलिस कस्टडी में हैं। पुलिस आरोपी अंसार की कुंडली खंगालने में लगी है। पुलिस को अंसार के कॉल डिटेल का इंतजार है। इसके साथ ही हिंसा के सभी आरोपियों के अकाउंट खंगाले जा रहे हैं। पुलिस बाहर से फंडिंग मिलने के एंगल से भी जांच कर रही है। इसके लिए पुलिस दिल्ली से बंगाल तक दबिश डाल रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंसार की कुंडली खंगालने के लिए दिल्ली पुलिस ने बंगाल पुलिस के भी संपर्क किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम बंगाल के लिए निकली है। अंसार के हल्दिया वाले घर पर रेड डालने की भी खबर है। इसके साथ ही पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि अंसार पश्चिन बंगाल से लोगों को लाता है और कबाड़ का काम करवाता है।

दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दो मुख्य आरोपियों सोनू शेख और अंसार शेख के पास से बीएमडब्ल्यू सहित अन्य लग्जरी कारें मिली हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं जो अब राष्ट्रीय राजधानी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि गृहनगर हल्दिया में सोनू और अंसार एक समृद्ध पृष्ठभूमि से आते हैं जिसे उन्होंने स्क्रैप व्यवसाय चलाकर हासिल किया है।

Next Post

सुरक्षा व सुशासन की नींव पर बनेगी प्रगति व समृद्धि की भव्य इमारत: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह सर्वविदित है कि देश की सत्ता का मार्ग उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। इसी प्रकार यह भी सच है कि भारत की शक्ति व समृद्धि के लिए उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास आवश्यक है। उत्तर प्रदेश में विगत पांच सालों […]

You May Like