पश्चिम बंगाल में 13 अवैध रोहिंग्या पकडें गये

News Hindi Samachar

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से 13 कथित रोहिंग्या प्रवासियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में छह बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग शुक्रवार शाम दो समूहों में दिल्ली और जम्मू से असम की ट्रेन पकड़ने के लिए बंगाल आए थे, तभी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की नजर उन पर पड़ी। अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद इन लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पकड़े गए लोग अमस और त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश में बने रोहिंग्या शिविर जाने की फिराक में थे।

Next Post

नवनीत और रवि राणा को गिरफ्तार करने से पहले नहीं ली गई स्पीकर की अनुमति: रिजवान मर्चेंट

मुंबई। मुंबई पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में नवनीत राणा के वकील रिजवान मर्चेंट का बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है। दरअसल, नवनीत राणा और रवि राणा ने मातोश्री […]

You May Like