मेरठ में मामूली विवाद में पत्नी की हत्या, आरोपी ने थाने में किया आत्मसमर्पण

News Hindi Samachar

मेरठ (उप्र)। मेरठ जिले के खरखौदा कस्बे में एक युवक ने सोमवार सुबह कथित तौर पर मामूली विवाद में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना के बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर हुई इस घटना के बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी(खरखौदा) आरएन सिंह ने बताया कि खरखौदा कस्बे के तिहाई मोहल्ला निवासी विनोद कुमार (35) का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी पूनम पर दरांती से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि हमलावर ने पत्नी की गर्दन, हाथ व सिर पर और शरीर के अन्य हिस्सों पर तब तक वार किये जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है।

Next Post

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में मिलने वाली सेवाओं से 95 प्रतिशत रोगी खुश: केजरीवाल

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक’ में आने वाले 95 फीसदी मरीज वहां दी जाने वाली सेवाओं से संतुष्ट हैं। उन्होंने पंजाब में अपने समकक्ष भगवंत मान को, यहां एक आदर्श मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली सरकार का […]

You May Like