बीजेपी की तरफ लोगों का झुकाव, हम क्या करें: नरेश टिकैत

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग 1 साल तक किसान आंदोलन चला। इस किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन की अहम भूमिका रही। इन सबके बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत ने फिलहाल बड़ा बयान दिया है। नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत के बड़े भाई हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह धरना प्रदर्शन कर अपना समय बर्बाद ना करें। अपनी समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन के लोगों के साथ बैठकर कर लें। नरेश टिकैत ने यह भी कहा कि किसान यूनियन में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सब की है।

इसके साथ ही नरेश टिकैत ने भाजपा को लेकर भी बड़ा बयान दिया। नरेश टिकैत ने साफ तौर पर कहा कि लोगों का झुकाव भाजपा की तरफ हो रहा है तो हम क्या करें। यह उनकी मर्जी है। वह जहां भी वोट डालना चाहते हैं, वह ऐसा कर सकते हैं। इसके साथ नरेश टिकैत ने कहा कि ना तो हम इससे खुश हैं और ना ही दुखी हैं।। यह एक स्वतंत्र देश है और यहां सब को निर्णय लेने का अधिकार है दरअसल, नरेश टिकैत 4 राज्यों में भाजपा की हुई जीत पर अपने विचार रख रहे थे। इसके साथ ही नरेश टिकैत ने कहा कि बदले की भावना से काम ना हो। बुलडोजर का प्रयोग वही किया जाए जहां अवैध अतिक्रमण है।

माना जा रहा है कि 4 राज्यों में भाजपा को मिली जीत के बाद भारतीय किसान यूनियन में थोड़ी नरमी आई है। यही कारण है कि नरेश टिकैत फिलहाल किसानों को बातचीत के जरिए रास्ता निकालने की बात करते दिखाई दे रहे हैं। वह साफ तौर पर कह रहे हैं कि धरना प्रदर्शन करके किसान अपना समय बर्बाद ना करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन से बात करें और इससे समाधान निकालने की कोशिश करें। इसके साथ ही नरेश टिकैत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में होने वाले किसान महापंचायत में भी शामिल होंगे। उन्होंने यूनियन के कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश के रामपुर में मुलाकात की है।

Next Post

उम्मीद है जम्मू कश्मीर में लागू सभी कानूनों को पलट देगा न्यायालय: महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय न केवल संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के केंद्र के फैसले पर रोक लगाएगा बल्कि पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त किये जाने के बाद वहां लागू किये गये सभी कानूनों को […]

You May Like