मुंबई-आगरा हाईवे पर एक कार से मिला 89 तलवारें और एक खंजर, चार गिरफ्तार

News Hindi Samachar

मुंबई। पुलिस ने महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कार से 89 तलवारें और एक खंजर जब्त किया है और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने बुधवार को शिरपुर इलाके के सोंगिर फटना में कार का पीछा कर इसे रोका। उस वक्त यह कार धुले शहर की ओर जा रही थी जो मुंबई से करीब 300 किलोमीटर दूर है। धुले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को कार के अंदर से 89 तलवारें और एक खंजर मिला।

उनके मुताबिक कार में चार लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चार लोगों- मोहम्मद शरीफ मोहम्मद शफीक (35), शेख इलियास शेख लतीफ (32), सैयद नईम सैयद रहीम (29) और कपिल दाभाडे (35) को गिरफ्तार किया है। वे सभी जालना जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सोंगिर थाने में सशस्त्र कानून और मोटर यान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की छानबीन जारी है।

Next Post

97 फीसदी को लगी फर्स्ट डोज, आईसीयू बेड की कमी नहीं, चौथी लहर को लेकर पंजाब पूरी तरह तैयार: भगवंत मान

चंडीगढ़। भारत में कोरोना के मामले फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3303 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 32 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी। ऐसे में पीएम मोदी ने […]

You May Like