सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर सरकार चिंतित, युद्धविराम के लिए रूस-यूक्रेन सरकार पर बनाया जा रहा दबाव: एमइए

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच दसवें दिन भी युद्ध जारी है। इसी बीच रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है, ताकि युद्ध में फंसे लोग वहां से निकल सकें। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और भारतीयों को निकालने के लिए 4 केंद्रीय मंत्रियों को भी यूक्रेन से सटे बॉर्डर देशों में भेजा है।

यूक्रेन के कुछ इलाकों में अभी भी भारतीय नागरिक और छात्र फंसे हुए हैं। जिसको लेकर भारत सरकार चिंतित है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि हमने सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन में सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारतीय नागरिकों और छात्रों से अपील की। उन्होंने कहा कि सभी छात्र किसी सुरक्षित जगह पर रहें और अनावश्यक जोखिम ना उठाएं। विदेश मंत्रालय और हमारे दूतावास छात्रों से लगातार संपर्क में हैं।

Next Post

भयानक सड़क हादसे की चपेट में आए कॉन्स्टेबल विनोद जाट, 50 फीट दूर तक घसीटती रही बॉडी

किशनगंज। किशनगंज के बारां जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भयानक सड़क हादसा हो गया जिससे मौके पर ही एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। बता दें कि, कुछ ही देर पहले उसी जगह में एक और दुर्घटना हुई थी जिसमें नाहरगढ़ के किसान हेमराज गुर्जर की मौत हो गई […]

You May Like