कांग्रेस करेगी हार की समीक्षा

News Hindi Samachar

देहरादून। विधानसभा चुनाव में करारी हार से हताश और निराश कांग्रेसी अब अपनी हार की समीक्षा करने की तैयारी कर रहे है। इसके लिए प्रदेश भर मंे कांग्रेस की स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी। कांग्रेसियों का मानना है कि उन्हें इस बार इस तरह की करारी हार की कोई उम्मीद नही थी।

मोदी लहर में भी देहरादून की चकराता विधानसभा सीट पर बीजेपी अपना कब्जा नहीं जमा पाई। यहां से इस बार भी कांग्रेस के प्रीतम सिंह जीते हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मानते हैं कि कांग्रेस को अपनी हार का बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था. हालांकि, अब पार्टी अपनी हार की समीक्षा करेगी। प्रीतम सिंह ने कहा कि सभी नेता एक साथ बैठकर हार के कारणों पर चिंतन और मंथन करेंगे, इस दौरान जो विषय उभरकर सामने आएंगे उनसे सबक लिया जाएगा। उन्होेने कहा कि लोकतंत्र में जब जनता जनादेश देती है तो वह सबको स्वीकार्य होता है।

Next Post

जल गुणवत्ता सुधार के लिए वन प्रबंधन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। वन पारिस्थितिकी और जलवायु परिवर्तन प्रभाग, एफआरआई ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए जल गुणवत्ता सुधार के लिए वन प्रबंधन पर एक सप्ताह का अनिवार्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभागियों को वन प्रबंधन में हाल ही में अध्ययन की गई प्रगति से अवगत कराने […]

You May Like