सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सम्मान समारोह आयोजित

News Hindi Samachar

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते समस्त विश्व को भारी परेशानी व दिकत्तों का सामना करना पड़ा। इसी के चलते गुरुकुल परिवार ने भी अपने दो सदस्यों को भी खो दिया, जिसका समस्त गुरुकुल परिवार को खेद है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम भी अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ कर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की समस्या से हम उभरने की दिशा में अग्रसर हैं निश्चय ही आने वाले समय में स्थिति सामान्य होगी।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 दिनेश भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवानिवृत्त प्रो0 विनोद कुमार शर्मा, प्रो0 ईश्वर भारद्वाज, प्रो0 सन्तराम वैश्य, प्रो0 पदमा सिंह, शिक्षकेत्तर कर्मचारी डा0 मदन गोपाल उपाध्याय एवं रजत सिन्हा को बधाई दी। सेवाकाल में उनके द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री एवं कुलसचिव प्रो0 दिनेश चन्द्र भट्ट व परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एम0आर0 वर्मा ने शाॅल पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव सांझा किए। समारोह में कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार की समन्वयक प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 श्रवण कुमार शर्मा, प्रो0 कर्मजीत भाटिया, प्रो0 निपुर, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री दीपक वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रो0 आर0के0एस0 डागर, प्रो0 आर0डी0 कौशिक, प्रो0 पंकज मदान, प्रो0 वी0के0 सिंह, प्रो0 सोमदेव शतांशु, प्रो0 एस0के0 श्रीवास्तव, प्रो0 नवनीत, प्रो0 सत्यदेव निगमालंकार, प्रो0 सत्येन्द्र राजपूत, डा0 श्वेतांक आर्य, शशिकान्त शर्मा, प्रमोद कुमार, अध्यक्ष शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन बिजेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र पटवाल, डा0 दुर्गेश त्यागी, अमित धीमान, अरविन्द कुमार, नवीन, कुलदीप इत्यादि उपस्थित रहे।

Next Post

एनसीसी कैम्प का शुभारम्भ, 26 फरवरी तक चलेगा

हरिद्वार:  डी0जी0 एन0सी0सी0 के निर्देशानुसार 31 यू0के0 बटालियान एन0सी0सी0 द्वारा भल्ला इण्टर कालेज 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले एन0सी0सी0 कैम्प का शुभारम्भ किया गया। जिसमें गुरुकुल समविश्वविद्यालय सहित देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, पी0बी0 म्यूनिसिपल इण्टर, आनन्दमयी सेवासदन इण्टर कालेज, डा0 हरिराम आर्य इण्टर कालेज के एन0सी0सी0 कैडेट भाग ले […]

You May Like