रोजाना कितने घंटे इस्तेमाल करना चाहिए हेडफोन या ईयरफोन? वरना हो जाएगी इतनी खतरनाक दिक्कत

News Hindi Samachar

आजकल हम सभी हेडफोन और ईयरफोन का बहुत इस्तेमाल करते हैं। चाहे गाने सुनना हो, फिल्म देखनी हो, या किसी से फोन पर बात करनी हो, हेडफोन और ईयरफोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं.  लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका ज्यादा इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है? आइए जानते हैं कि रोजाना कितने घंटे हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करना सही है और इससे कौन-कौन सी खतरनाक समस्याएं हो सकती हैं।

रोजाना कितना समय सही है?
विशेषज्ञों का कहना है कि हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल रोजाना 1 से 2 घंटे तक ही करना चाहिए. अगर आपको ज्यादा देर तक इनका इस्तेमाल करना पड़े, तो बीच-बीच में ब्रेक जरूर लें। लगातार लंबे समय तक हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल करने से कानों पर बुरा असर पड़ सकता है।

ज्यादा इस्तेमाल से होने वाली दिक्कतें

* सुनने की क्षमता पर असर: हेडफोन या ईयरफोन का तेज आवाज में लंबे समय तक इस्तेमाल सुनने की क्षमता को कमजोर कर सकता है। इससे बहरापन भी हो सकता है।

* कान में दर्द: ज्यादा देर तक ईयरफोन लगाने से कान में दर्द और जलन हो सकती है. इससे कान में संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है.

* सिरदर्द: तेज आवाज में हेडफोन सुनने से सिरदर्द की समस्या हो सकती है. यह माइग्रेन को भी बढ़ा सकता है।

* ध्यान में कमी: लंबे समय तक हेडफोन का इस्तेमाल करने से ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो सकती है. इससे काम या पढ़ाई में मन नहीं लगेगा।

जानें कैसे करें सेफ इस्तेमाल

* आवाज कम रखें: हमेशा हेडफोन या ईयरफोन की आवाज को मध्यम रखें. बहुत तेज आवाज सुनने से बचें।

* ब्रेक लें: लगातार इस्तेमाल से बचें और बीच-बीच में कानों को आराम दें।

* साफ-सफाई: हेडफोन और ईयरफोन को नियमित रूप से साफ करें ताकि संक्रमण से बचा जा सके।

* अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल करें: हमेशा अच्छी क्वालिटी के हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल करें. सस्ते और घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट्स से दूर रहें।

इन बातों को रखें ध्यान

* बच्चों को सिखाएं: बच्चों को भी हेडफोन या ईयरफोन का सही और सीमित इस्तेमाल सिखाएं।

* कान में दर्द होने पर: अगर कान में दर्द या सुनने में कोई दिक्कत हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Next Post

405 केंद्रों पर आयोजित करायी जाएगी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा

अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी हरिद्वार। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 (पी०सी०एस) का आयोजन प्रदेश के कुल 405 केन्द्रों पर 14 जुलाई को दो सत्रों में किया जाएगा। आयोग ने उक्त परीक्षा हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण […]

You May Like