ट्रांसफार्मर की फैक्टरी में लगी आग, सात घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

News Hindi Samachar
हरिद्वार: जनपद के रुड़की में एक ट्रांसफार्मर की फैक्टरी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई गाड़ियां भेजी। सात घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड स्थित काशीपुरी में अमित बंसल की ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्टरी है। रविवार की देर रात फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। किसी ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी। जिस पर दमकल विभाग को रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर और लक्सर से कई गाड़ियां बुलानी पड़ी। टीम ने सात घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। फैक्टरी में आग लगने से लाखों का नुकसान बताया गया है।
Next Post

आईआईटी रुड़की में स्टार्टअप एक्सपो शुरू

हरिद्वार: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने 175वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में स्टार्टअप एक्सपो 2022 का आयोजन किया है। आईआईटी रुड़की ने उद्यमिता का उत्साहवर्धक इकोसिस्टम विकसित किया है, जिसमें विद्यार्थी और फैकल्टी के सदस्यों द्वारा स्टार्ट-अप के विकास के साथ-साथ संस्थान के बाहर के लोग भी अपने स्टार्टअप […]

You May Like