ताकतवर रूसी सेना पर खेरसान में यूक्रेनी सैनिकों का पलटवार

News Hindi Samachar

कीव: यूक्रेन पर रूस के हमले के 100 दिन बाद भी यूक्रेनी सैनिक जांबाजी से लड़ रहे हैं। डोनबास के सबसे बड़े शहर सीविरोडोनेस्क के ज्यादातर इलाकों पर रूसी सेना के कब्जे के बाद यूक्रेन के सैनिकों ने खेरसान में पलटवार करते हुए कुछ गांवों को वापस छीन लिया है। वहीं लुहांस्क के लिसिचांस्क शहर में भीषण लड़ाई जारी है। वहां रूसी सेना आगे बढ़ रही है।

यूक्रेन की सुरक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी दानिलोव ने कहा है कि डोनबास (लुहांस्क और डोनेस्क) में रूसी सेना लगातार गोलाबारी कर रही है।

सीविरोडोनेस्क में लड़ रहे यूक्रेनी नेशनल गार्ड के कमांडर पेट्रो कुसिक ने कहा कि रूसी टैंकों और तोपों के हमले कम करने के लिए उनके जवान रूसी सेना से सड़कों पर नजदीक जाकर लड़ रहे हैं। इसमें हमें सफलता मिल रही है। कई स्थानों पर नेशनल गार्ड ने रूसी सेना को पीछे भी धकेला है। मारियुपोल की तरह सीविरोडोनेस्क में रूसी हमलों से भारी नुकसान हुआ है। यहां की 90 फीसदी से अधिक इमारतें ध्वस्त हो गई हैं या फिर उन्हें भारी नुकसान हुआ है। दोनों पक्षों के हजारों लोग भी मारे गए हैं।

इधर, मारियुपोल में युद्ध के दौरान ध्वस्त और क्षतिग्रस्त हुई इमारतों का मलबा हटाकर उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की तैयारी हो रही है। यहां ज्यादातर इमारतों के मलबे से 50 से 100 शव मिल रहे हैं। हफ्तों चली भीषण लड़ाई के बाद रूसी सेना मई में शहर पर कब्जा कर पाई थी। इस दौरान हुई रूसी सेना की गोलाबारी और बमबारी से मारियुपोल की 90 फीसदी इमारतें ध्वस्त या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

Next Post

नौ पदक जीतकर लौटे छह निशानेबाजों का हुआ स्वागत

लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में नौ पदक जीतकर लौटे निशानेबाजों का जमकर स्वागत हुआ। खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों का मिलने के लिए दिनभर तांता लगा रहा और पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को लोगों ने शुभकामनाएं दी। भारतीय ओलंपिक संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा […]

You May Like