कुम्भ के सम्बन्ध में आईजी कुम्भ ने की मातृ सदन के स्वामी शिवानन्द से मुलाकात

News Hindi Samachar

हरिद्वार। संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 के द्वारा कनखल स्थित मातृ सदन आश्रम जाकर स्वामी शिवानंद और स्वामी दयानंद जी से भेंट की गई। भेंट के दौरान आईजी कुम्भ के द्वारा स्वामी शिवानन्द का कुशलक्षेम पूछा गया और आगामी कुम्भ मेला 2021 मे की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की गई। स्वामी शिवानन्द महाराज के द्वारा संजय गुंज्याल के एन्टी माइनिंग स्क्वाड में प्रभारी रहने के दौरान अवैध खनन के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही को स्मरण करते हुए आगामी कुम्भ के सम्बंध में अपने अमूल्य सुझाव कुम्भ मेला पुलिस के उपस्थित अधिकारीगण को दिए। भेंट के दौरान सुरजीत सिंह पंवार पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला 2021, मुकेश ठाकुर अपर पुलिस अधीक्षक संचार कुम्भ मेला 2021, प्रकाश देवली पुलिस उपाधीक्षक यातायात कुम्भ मेला, कमल पंवार पुलिस उपाधीक्षक लाइन कुम्भ मेला 2021, वीरेंद्र डबराल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय कुम्भ मेला 2021, आशीष भारद्वाज, दीपक कुमार पुलिस उपाधीक्षक कुम्भ मेला 2021 आदि मौजूद रहे।

Next Post

राज्य विश्वविद्यालयों में शीघ्र लागू होगी डिजी लाॅकर व्यवस्थाः डाॅ धन सिंह

-प्रत्येक निजी शिक्षण संस्थान एक-एक गांव गोद लेकर चलायेंगे जागरूकता अभियान -निजी शिक्षण संस्थानों को वर्ष 2022 तक करवाना होगा नैक मूल्यांकन देहरादून। राज्य के राजकीय विश्वविद्यालयों में शीघ्र ही डिजी लाॅकर व्यवस्था लागू की जायेगी, ताकि छात्र-छात्राओं को घर बैठे अपने अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध हो सकेंगे। यह […]

You May Like