भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, दो आतंकवादी को किया ढेर

News Hindi Samachar

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के गोहलान इलाके में भारतीय सेना और संयुक्त सुरक्षा बलों ने शनिवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने उरी के पास दो आतंकवादी मार गिराने में भी कामयाबी पाई है। ये दोनों घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

फिलहाल मारे गए आतंकियों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं है। सुरक्षाबल इनकी पहचान में जुटे हुए हैं। इससे पहले बीते बुधवार 21 जून को बालामूला में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। ये दोनों तश्कर-ए-ताइबा से जुड़े थे।
Next Post

कैबिनेट निर्णय- सहकारी समितियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत पद आरक्षित

कैबिनेट फैसले- विशेषज्ञ डॉक्टर की सेवाअवधि अब 65 वर्ष देहरादून में खाद्य विश्लेषणशाला स्थापित होगी पर्यटन नीति 2018 में संशोधन को मिली मंजूरी देहरादून। धामी कैबिनेट की शनिवार को हुई बैठक में 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। बैठक में पर्यटन नीति 2018 में संशोधन को मंजूरी दी गयी। तय […]

You May Like