42 लाख रुपये की कीमत की ड्रग के साथ अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 42 लाख रुपये की कीमत की 348.58 ग्राम हेरोइन जब्त की, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कैपिटल क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उर्गेन दोरजी नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा और 65 ग्राम वजन की हेरोइन जब्त की।

एसपी ने बताया, “पूछताछ के दौरान दोरजी ने खुलासा किया कि मणिपुरी युवक टिथई पोऊ गोलमेई (28) ने इंफाल से ड्रग्स की आपूर्ति की थी और आने वाले दिनों में और ड्रग्स लेकर बस से ईटानगर आएगा।”

इसके बाद जाल बिछाया गया और पुलिस ने लोअर विवेक विहार इलाके से गोलमेई को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 283.58 ग्राम वजन की हेरोइन बरामद की।

ईटानगर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत गोलमेई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

एसपी ने बताया कि दोरजी और गोलमेई दोनों ही आदतन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर हैं। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को पकड़ा गया, 42 लाख रुपये की कीमत की ड्रग जब्त की गई

Next Post

नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में तीसरी बार अपनी ऐतिहासिक जीत की दर्ज

वाराणसी। पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट वाराणसी में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय को उन्होंने तीसर मर्तबा मात दी है। वहीं बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी सियासी जंग से बाहर दिखे। वाराणसी में कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में […]

You May Like