आईपीएल 2024- सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच मुकाबला आज 

News Hindi Samachar

नई दिल्ली।  सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर काबिज है। वहीं, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम तीसरे स्‍थान पर मौजूद है।

याद हो कि हैदराबाद और चेन्‍नई दोनों को ही अपने पिछले मैच में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी, जिसके चलते यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। हैदराबाद को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से शिकस्‍त मिली थी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पराजित किया था।

मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

Next Post

मैं पहाड़ी हूं, और पहाड़ी महिलाएं किसी से डरती नहीं- भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत

हम धर्म की तरफ से हैं और विरोधी अधर्म की- कंगना रणौत हिमाचल। प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने कहा कि मैं पहाड़ी हूं और पहाड़ी महिलाएं किसी से डरती नहीं हैं। राजनीति में आने से पहले और उसके बाद से उन्हें डराने-धमकाने के कई […]

You May Like