कंधे और पीठ पर कील गाड़कर कांवड़ खींचता नजर आया कांवड़िया

News Hindi Samachar

हरिद्वार: हरिद्वार कांवड़ मेले में लाखों शिव भक्त कांवड़ लेने आते हैं। शिव भक्त पूरी श्रद्धा से कांवड़ उठाते हैं। वे अलग-अलग प्रकार की कांवड़ लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। इसी तरह से एक कांवड़िया कंधे और पीठ पर कील गाड़कर कांवड़ खींचता नजर आया।

हरिद्वार में कांवड़िये एक से बढ़कर एक कांवड़ लेकर आ रहे हैं। कुछ कांवड़ियाें को रामलला के मंदिर की प्रतिकृति वाली बनी कांवड़ लाते देखा गया, तो किसी को कांवड़िये को शिव की ऊंची प्रतिमा की कांवड़ को उठाए हुए देखा गया। किसी ने श्रवण कुमार बनकर अपने माता-पिता को बैठाकर कांवड़ उठाई। एक कांवड़ तो 100 के नोट से बनी डेढ़ करोड़ रुपये की कांवड़ हरकी पौड़ी पर देखने को मिली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इनके अलावा आज एक और अनोखी कांवड़ देखने को मिली, जिसमें कांवड़िया ने अपने कंधों और पीठ पर कील गाड़कर कांवड़ खींचता हुआ गंतव्य की ओर रवाना हुआ। कांवड़िये के कंधों से खून टपक रहा था। उसके पीछे साथ चल रहे कांवड़िये उसके टपक रहे खून को कपड़े से पोंछ रहे थे, लेकिन शिव के प्रति कांवड़िये की आस्था को कोई डिगा नहीं पाया। लोग कांवड़िये की आस्था की प्रशंसा कर रहे हैं।

Next Post

26 लाख की साइबर ठगी करने वाला आरोपित गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स एवं साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेश से पैसा और सोना भेजने के नाम पर ऑनलाइन 26 लाख की ठगी के आरोप में मुख्य आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की साइबर पुलिस को गत 01 वर्ष से तलाश […]

You May Like