किट्टी का लाखों रूपये लेकर हुए थे फरार

News Hindi Samachar

देहरादून:  पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि हमने वर्ष 2006 में राजपुर रोड अजन्ता होटल के पास ज्वैलरी की दुकान खोली थी, करीब दो वर्ष तक ज्वैलरी का काम करने पर हमने अन्य ज्वैलर्स को देखकर किट््टी कमेटी का कार्य शुरू किया तथा किट्टी पार्टी का आयोजन करने लगे थे।

हमारी किट्टी कमेटी में करीब 600 लोग जुड़े थे। किट्टी के कार्य में धीरे-धीरे हमारे पास लोगो के करीब 60-70 लाख रूपये जमा हो गये थे, और सभी लोग हमसे पैसे वापस देने का दबाव बनाने लगे थे, तो हम लोग सारा पैसा लेकर पूरे परिवार सहित सूरत गुजरात में फरार हो गये थे।

हमें किसी माध्यम से पता लगा कि वर्ष 2008 में किट्टी कमेटी की सदस्य सुधा पटवाल ने हमारे खिलाफ थाना डालनवाला मे धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। तब से हम अपनी पहचान छिपाकर पहले सूरत गुजरात में, उसके बाद वर्ष 2014 से मुम्बई में तथा अब करीब एक माह से गोर सिटी, नोयडा में रह रहे थे।

Next Post

भाजपा सरकार के कार्यकाल में बढ़ रही आपराधिक वारदातेंःआप

देहरादून: आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग,प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट,उमा सिसोदिया ने प्रदेश कार्यालय में संयुक्त रूप से  एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने हरिद्वार में 11 साल की बच्ची  के साथ हुई हैवानियत और उसके बाद उसकी हत्या को लेकर राज्य सरकार और पुलिस पर जमकर […]

You May Like