लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का आम आदमी के प्रति प्यार, DTC बस में यात्रा कर जानी समस्याएं

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आम जनता के प्रति अलग अंदाज और प्यार हमेशा से देखने को मिला है। उन्होंने दिल्ली की डीटीसी बस में यात्रा कर एक बार फिर यह साबित किया।

राहुल गांधी ने कपड़ों के लिए मशहूर सरोजिनी नगर बस डिपो से डीटीसी बस में सफर किया। इस दौरान उन्होंने बस के ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बस कर्मियों को हिम्मत नहीं हारने की भी सलाह दी।

कांग्रेस पार्टी ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर राहुल गांधी की DTC बस यात्रा की तस्वीरें शेयर कीं और पोस्ट में लिखा, “जननायक हर उस वर्ग से मिलकर उनकी आवाज बुलंद कर रहे हैं, जिनका देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।”

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी आम जनता के बीच जाकर उनसे मुलाकात करते हैं और उनकी समस्याओं के बारे में जानते हैं। उनका यह अनोखा अंदाज उन्हें जनता के बीच और भी लोकप्रिय बनाता है।

Next Post

केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने निजी एफएम रेडियो विस्तार के लिए 234 नए शहरों में 730 चैनलों की नीलामी को दी मंजूरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के तहत 234 नए शहरों में 730 चैनलों की नीलामी को मंजूरी दे दी है। इस नीलामी का अनुमानित आरक्षित मूल्य 784.87 करोड़ रुपये रखा गया है, और यह नीलामी तीसरे बैच के लिए आरोही […]

You May Like