लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया डिजिटल नॉमिनेशन 

News Hindi Samachar

अब साकार हो रहा प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 

उत्तराखंड का यह पहला डिजिटल नामांकन 

डिजिटल नामांकन बजट फ्री हैं साथ ही समय भी बचता हैं- पूर्व सीएम 

हरिद्वार। बीजेपी के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज डिजिटल नॉमिनेशन कर दिया है, इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना अब साकार हो रहा हैं। मां गंगा की पावन भूमि से उत्तराखंड का यह पहला डिजिटल नामांकन शुरू हुआ हैं। डिजिटल नामांकन बजट फ्री हैं साथ ही समय भी बचता हैं। लोकसभा की पांचों सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशियों का एलान करने के बाद अब भाजपा ने प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां भी तय कर दी थी।

पार्टी अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नामांकन का श्रीगणेश करेगी। इस दिन पार्टी प्रत्याशी अजय टम्टा अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने का यह सिलसिला 27 मार्च तक चलेगा। हरिद्वार लोस सीट पर ऑनलाइन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सीट पर आज 22 मार्च को पहले ऑनलाइन नामांकन किया। इसके बाद 23 मार्च कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप पर्चा दाखिल करेंगे। 26 मार्च को गढ़वाल सीट पर पार्टी उम्मीदवार अनिल बलूनी और टिहरी सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह पर्चा भरेंगी। नैनीताल संसदीय सीट पर 27 मार्च को पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट नामांकन करेंगे।

Next Post

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले गुरू अन्ना हजारे, उनके कर्मों की वजह से हुए अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च की शाम को गिरफ्तार कर लिया। सीएम की गिरफ्तारी के बाद देशभर के राजनेताओं ने अपने बयान दिए। केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने अरविंद की गिरफ्तारी पर कहा कि हम शराब के खिलाफ थे। अरविंद भी उसमें […]

You May Like